UP Election 2022: घर-घर वोट मांगने पहुंचे जेपी नड्डा, मुस्लिम महिलाओं ने तिलक लगाकर किया स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 01:11 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिराजाबाद  विधान सभा क्षेत्र शिकोहाबाद के बड़ा बाजार में मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को तिलक लगाकर स्वागत किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
PunjabKesari
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने रविवार को फिरोजाबाद के शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी ओमप्रकाश वर्मा के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे। ढोल नगाड़े के साथ टोली के रूप में निकले जेपी नड्डा ने लोगों से भाजपा को वोट देने  की अपील की। इस दौरान बड़ा बाजार में मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा अध्यक्ष की आरती उतारकर स्वागत किया। 
PunjabKesari
इसके साथ ही नड्डा के समर्थकों ने पुष्पवर्षा भी की। जनसंपर्क से पहले जेपी नड्डा ने शिकोहाबाद स्थित गेस्ट हाउस में भाजपा के पदाधिकारियों और प्रबुद्धजनों से संवाद किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static