बाबा विश्वनाथ व कालभैरव के दरबार में पहुंचे JP नड्डा, पूजन कर बोले- हर हर मदादेव

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 11:11 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश स्थित धर्म व राजनीति की केंद्र नगरी  वाराणसी की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा काशी विश्वनाथ व कोतवाल बाबा भैरवनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन किया।

बता दें कि वाराणसी में कार्यकर्ताओं के बीच नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से आजादी दिलाई है। ईरान, इराक जैसे इस्लामिक देशों में बहुत पहले से तीन तलाक नहीं था। लेकिन हमारे देश में मुस्लिम महिलाएं इसका दंश झेल रहीं थी। पीएम मोदी ने संकल्प लिया और मुस्लिम बहनों को इससे आजादी दिलाई।

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को मोदी और अमित शाह ने धराशाई किया। 370 हटाकर जम्मू कश्मीर के लोगों को पीएम मोदी ने मुख्य धारा में लाया है। जम्मू कश्मीर में आने वाले चुनावों में BJP सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने आगे कहा कि हम सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते। सत्ता में आकर भारत की तस्वीर बदलना हमारा लक्ष्य है।

Content Writer

Moulshree Tripathi