JP नड्डा बोले- देश में विकास मतलब ‘हीरा'' है

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 12:45 AM (IST)

गाजीपुर,JP Nadda: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को कहा कि आज विकास का मतलब ‘हीरा' है। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) तक कार्यकाल बढ़ाये जाने के बाद पहली बार गाजीपुर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज मैं कहता हूं कि विकास का मतलब ‘हीरा' (यानी एचआईआरए) है। इसमें राजमार्ग (हाईवे) के लिए ‘एच', इंटरनेट के लिए ‘आई', रेलवे के लिए ‘आर' और एयरवेज (विमानन) के लिए ‘ए' है।'' उन्होंने कहा, ‘‘आज जब मैं आ रहा था तो देख रहा था कि गाजीपुर कितना बदल चुका है। पहले काशी (वाराणसी) से गाजीपुर आने में घंटों लग जाते थे, लेकिन आज काशी से गाजीपुर पहुंचने में महज डेढ़ घंटे लगते हैं।''

नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने की मिली मंजूरी
उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी को दिल्ली में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से जे पी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी मिली। राजधानी स्थित नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के आखिरी दिन संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद नड्डा पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उससे सटे गाजीपुर के दौरे पर आये हैं। गाजीपुर में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अफजाल अंसारी ने भाजपा के मनोज सिन्हा को पराजित करके यह सीट जीत ली थी। अफजाल अंसारी पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं। मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है।

यूपी में गुंडाराज और माफिया राज का आतंक था
गाजीपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए जे पी नड्डा ने अंसारी बंधुओं पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि ‘‘उत्तर प्रदेश की जनता ने माफिया राज का तिरस्कार करके विकासवाद को आगे बढ़ाया है। पहले उत्तर प्रदेश में गुंडाराज और माफिया राज का आतंक था। अपहरण, गुंडागर्दी, सरकार और गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा आम बात थी लेकिन ‘डबल इंजन' वाली भाजपा सरकार के आते ही अपराधियों के हौसले पस्त हो गए। योगी सरकार में माफिया राज ख़त्म हुआ है और क़ानून का राज स्थापित हुआ है।'' स्‍थानीय सांसद (अफजाल अंसारी) पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा, ‘‘गाजीपुर का जो सांसद है, उसका इस इलाके के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सिर्फ एक ही काम पकड़ा है -भैया (मुख्‍तार अंसारी) को जेल से बाहर निकालने का। इन लोगों ने इस इलाके को दोनों हाथ से लूटा है, गरीबों को दबाया है। ये लोग माफिया राज के प्रतीक थे और इनके जेल जाने से उत्तर प्रदेश में शांति आई है।''

प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है
नड्डा ने दावा किया कि '' गाजीपुर में शांति और विकास की धारा प्रवाहित करनी है तो गाजीपुर में भी कमल खिलाना होगा।'' गाजीपुर की जनता को सजग करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ''प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है लेकिन सही जगह बटन दब जाए तो गुंडा राज ख़त्म हो जाता है, मेडिकल कॉलेज आता है, डिफेंस कॉरिडोर (रक्षा गलियारे) बनते हैं और विकास के हाइवे बनते हैं।'' उन्‍होंने कहा, ‘‘आज फोरलेन का वाराणसी-गाजीपुर हाईवे और विकास के तमाम नए आयाम इसलिए स्थापित हो रहे हैं क्योंकि आपने केंद्र और उत्तर प्रदेश के लिए सही बटन दबाया और उत्तर प्रदेश में भी ‘डबल इंजन' वाली सरकार खड़ी कर दी।''

ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं जब केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री था, तब एक वैक्सीनेशन प्रोग्राम (टीकाकरण कार्यक्रम) के लिए मैं उत्तर प्रदेश आया था। उस समय अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री थे। उस कार्यक्रम के बारे में न तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को कोई जानकारी थी और न ही राज्य की सपा सरकार को। अब बताइये, इतना बड़ा प्रदेश और मुख्यमंत्री को ही मालूम नहीं है।'' ‘डबल इंजन' सरकार की सराहना करते हुए नड्डा ने इस अवसर पर यह भी कहा कि आज जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है, ऐसे में ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक्स में हमारी वृद्धि (ग्रोथ) छह गुना हो गई है और हम 70 हजार करोड़ का निर्यात कर रहे हैं।''

नड्डा ने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के प्रसिद्ध उद्धरण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक समय था, जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहां से एक रुपया भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं, 85 पैसे न जाने कहां चले जाते हैं? लेकिन आज ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर' (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) से माध्यम सालाना लाखों किसानों के खाते में 6000 हजार रुपये सीधे भेजे जा रहे हैं।'' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है। अखिलेश यादव सरकार के दौरान जब हम पैसा देते थे तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था। उन पैसों से जमीन पर काम नहीं होता था।'' नड्डा ने कहा, ‘‘कोरोना काल के दौरान हमने 100 से अधिक देशों को कोविड रोधी टीके पहुंचाए थे। भारत अब लेने वाला नहीं देने वाला बन चुका है।'' भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि आज गांवों की तस्वीर भी बदली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, और दलितों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। इससे पहले कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

Content Writer

Mamta Yadav