बच्चों से यौन शोषण मामले में जेई की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने बढ़ाई, CBI को नहीं मिली रिमांड

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 03:37 PM (IST)

बांदा: नाबालिग बच्चों के यौन शोषण मामले में अरोपी जेई रामभवन की न्यायिक हिरासत 30 नवम्बर तक बढ़ा दी है। रिमांड के पहुंची सीबीआई टीम को आज फिर निराश हो कर लौटना पड़ा। सीबीआई के वकील अशोक सिंह ने बताया कि आज आरोपी जेई के रिमांड की तारीख लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि आरोपी के वकील ने मुल्लिम के लिए कोर्ट से समय मांगा है। इस लिए कोर्ट ने रिमांड के 24/11/2020 को निर्धारित की है।

बता दें कि बच्चों का यौन शोषण कर वीडियो बनाकर डार्कवेब और मेल के जरिये खरीद फरोख्त मामले में चित्रकूट के सिचाई विभाग के जेई पर सीबीआई ने केस दर्ज किया है। जिसके लिए आज रिमाड़ के लिए आज सीबीआई की टीम आज फिर से बांदा की पास्को कोर्ट की अदालत पहुंची है। लेकिन कोर्ट इस बार भी कोर्ट ने रिमांड नहीं दी है। इसके लिए 24/11/2020 को नई डेट दी है। वहीं आरोपी जेई रामभवन को कोर्ट ने फिर से 30 नवम्बर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

Ramkesh