बेटियों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार का महत्वपूर्ण कदम, चलाएगी 'जुलाई अभियान'

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 04:50 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार ने बेटियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दरअसल यूपी सरकार बालिका सुरक्षा जागरुकता के लिए 'जुलाई अभियान' चलाने जा रही है।

छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जागरुकता की जाएगी प्रदान
मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम व पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है। साथ ही जागरुकता अभियान की रूपरेखा भेजी है। अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा, जिसमें छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जागरुकता प्रदान की जाएगी।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से जागरुकता अभियान की रूपरेखा के आधार पर बनाई गई कार्य-योजना को 28 जून तक डीजीपी मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया है।

Deepika Rajput