कर्ज से परेशान किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी, ट्रेन के आगे कूदकर बुजुर्ग ने दी जान

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 12:01 PM (IST)

बांदाः उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन कर्जे के बोझ तले आकर किसानों की आत्महत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। यहां किसानों के हालात बद से बद्दतर होते जा रहे हैं। भूखमरी, तंगहाली व कर्ज़ से परेशान किसान मजबूरन आत्महत्या को गले लगा रहे हैं। ताजा मामला भी बांदा का है। यहां कर्ज से परेशान एक बुजुर्ग किसान ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।  

मामला शहर कोतवाली के क्योटरा क्रासिंग के पास का है। यहां धीरज साहू नाम के किसान ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बताया कि धीरज मूलत मटौंध थाने के चंदपुरा गांव का है। तंगहाली के चलते पिछले कुछ दिनों से रोजगार की तलाश में बांदा आया हुआ था।

धीरज के ऊपर बैंक का करीब 80 हजार का कर्ज था। खेती में कुछ खास हो नहीं रहा था। जिसकी वजह से वह तनाव में था। आज दोपहर वह घर से खाना खा कर निकला और आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

 

 

Ruby