Junior Aided Teacher Recruitment 2021: आवेदन तिथि बदली, पदों की संख्या भी हुई कम
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 05:51 PM (IST)
प्रयागराज: अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में वर्ष 2021 की प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती में बड़ा अपडेट सामने आया है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने तकनीकी कारणों से आवेदन की तिथि में बदलाव किया है। अब ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर की दोपहर बाद से 14 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। पहले यह प्रक्रिया 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रस्तावित थी। आवेदन एनआईसी (NIC), उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल पर ऑनलाइन भरे जाएंगे।
मेरिट के आधार पर होगी नियुक्ति
आप को बता दें कि इस भर्ती में वर्ष 2021 के विज्ञापन के आधार पर कराई गई परीक्षा का संशोधित परिणाम 6 नवंबर को जारी किया जा चुका है। अब पात्र अभ्यर्थियों का चयन पूरी तरह मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। 29 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरी चयन समय-सारिणी जारी की थी, जिसमें केवल आवेदन तिथि में परिवर्तन किया गया है।
परीक्षा पीएनपी ने कराई थी
इस भर्ती के अंतर्गत कुल 394 प्रधानाध्यापक और 1894 सहायक अध्यापक पदों के लिए परीक्षा परीक्षा नियामक प्राधिकारी (PNP) द्वारा आयोजित कराई गई थी।
लेकिन भर्ती प्रक्रिया में लंबी देरी के कारण अब कई पद कम हो गए हैं।
क्यों घटे पद? यहाँ समझें
कई जूनियर हाईस्कूल उच्चीकृत होकर हाईस्कूल बन गए, जिससे पद स्वतः समाप्त हो गए।
2019 के शासनादेश के अनुसार
जिन विद्यालयों में छात्र संख्या 100 या उससे कम, वहाँ प्रधानाध्यापक की नियुक्ति नहीं होगी। 100 छात्रों वाले स्कूलों में अधिकतम 3 सहायक अध्यापक नियुक्त किए जा सकते हैं। इन मानकों के चलते दोनों पदों में भारी कमी आई है।
अब कितने पद बचें?
- प्रधानाध्यापक: 253 पद
- सहायक अध्यापक: 1262 पद
- इन्हीं पदों पर चयन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

