ट्रेनिंग के दौरान पैराशूट ना खुलने पर 6000 फीट की ऊंचाई से गिरा जवान, मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 10:09 AM (IST)

आगरा: आगरा के मलपुरा क्षेत्र में स्थित पैरा ड्रॉपिंग जोन में पैराशूट ना खुलने की वजह से शुक्रवार दोपहर हादसा हो गया। यहां ट्रेनिंग के दौरान लगभग 6000 फीट की ऊंचाई से गिरने से एक पैरा ट्रूपर की मौत हो गई।

बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के निवासी पैरा ट्रूपर अमित कुमार पुत्र शक्ति सिंह आगरा में पैरा ट्रूपिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे। गुरुवार को अमित ने हैलीकॉप्टर से 6000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। नीचे आने के दौरान उनका पैराशूट नहीं खुल सका और वह सीधे जमीन पर आकर गिरे। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना के जवान उन्हें सैन्य अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

1 साल में तीसरा हादसा
आगरा के मलपुरा पैरा ड्रॉपिंग जोन में एक साल में यह तीसरा हादसा है, जब पैराशूट ना खुलने से पैरा ट्रूपर की जान चली गई। तीनों बार पैरा ट्रूपर रिजर्व (एमरजैंसी) पैराशूट भी नहीं खोल पाए।

Anil Kapoor