न्यायमूर्ति मुनीश्वरनाथ भंडारी होंगे इलाहाबाद HC के मुख्य न्यायाधीश, 26 जून को संभालेंगे कार्यभार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 09:55 PM (IST)

नयी दिल्ली/प्रयागराजः इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीय न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी 26 जून को न्यायमूर्ति संजय यादव के सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे। केंद्रीय विधि मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किया है।

बता दें कि मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव के इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्ति होने के बाद 26 जून, 2021 को मुख्य न्यायाधीश कार्यालय में न्यायमूर्ति भंडारी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभालेंगे। न्यायमूर्ति यादव 25 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति 62 वर्ष की आयु में होती हैं।

Content Writer

Moulshree Tripathi