डॉ. कफील के भाई को बदमाशों ने मारी 3 गोलियां, गंभीर हालत में किया गया KGMU रेफर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 09:22 AM (IST)

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज मामले में आरोपी डॉं. कफील खान के भाई को लखनऊ के केजीएमयू में रेफर किया गया। कफील के भाई काशिफ जमील को रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। उन्हें 3 गोलियां लगी थीं, जिनमें एक गोली उनके गले में लगी और दूसरी बाजू में। गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई।

अस्पताल ने बताया कि काशिफ को लखनऊ के केजीएमयू (किंग जार्ज मेडिकल यूनीर्विसटी) रेफर किया गया है। बीआरडी मेडिकल कालेज मामले में आरोपी कफील 8 महीने बाद हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं। काशिफ पेशे से इंजीनियर हैं और साल भर पहले ही उनका निकाह हुआ है।

कफील ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके भाई की सर्जरी में अनावश्यक विलंब किया गया। हालांकि गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कहा कि जिला अस्पताल ने घायल को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर किया था लेकिन परिवार वाले निजी अस्पताल में सर्जरी कराना चाह रहे थे।

Anil Kapoor