Kailash Yatra: केरल के शिहाब पैदल गए मक्का, अब कैलाश पर्वत तक चलकर जाएगा शिवम!

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 02:17 PM (IST)

Kailash Yatra: आपने देखा होगा कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर शिहाब चोत्तूर छाए हुए थे, जो  हज करने के लिए साढ़े आठ हजार किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलकर हाल ही में सऊदी अरब पहुंचे हैं। अब उन्हीं के तरह  ग्रेटर नोएडा का रहने वाला एक नवयुवक कैलाश पर्वत की पदयात्रा पर निकल पड़ा है। 

भारत और चीन सरकार से ली इजाजत
आपको बता दें कि कैलाश पर्वत पर जाने वाले शिवम यादव महज 23 साल के हैं।  सूरजपुर से 11 मई को अपने सफर पर निकले हुए हैं। अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते हुए शिवम कल यानि रविवार को लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि वह बाबा भोलेनाथ के अनन्य भक्त हैं और उनकी यह आस्था ही उन्हें भगवान शंकर के घर यानी कैलाश पर्वत तक ले जाएगी। इस सवाल पर कि क्या उन्होंने चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में पड़ने वाले कैलाश पर्वत तक की यात्रा के लिए भारत सरकार के साथ-साथ चीन की सरकार से इजाजत ली है।

मिली जानकारी के अनुसार शिवम यादव रोज 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। उन्होंने बताया है कि  सबके आशीर्वाद और साथ से उनका सफर आगे बढ़ रहा है और वह अक्सर ढाबों पर ही रात में रुकते हैं और सुबह होते ही अपनी यात्रा पर निकल पड़ते हैं।

केरल के शिहाब से हैं प्रेरित
जब उनसे पूछा गया कि इतना बड़ा हौसला कहा से आया हो तो उन्होंने कहा कि- सऊदी अरब की यात्रा पर पैदल निकले शिहाब को पाकिस्तान ने वीजा देने से मना कर दिया था, लेकिन उनकी अकीदत के आगे पड़ोसी मुल्क को घुटने टेकने पड़े थे। उन्हें विश्वास है कि चीन भी उनकी श्रद्धा और आस्था को देखकर उन्हें नहीं रोकेगा।

शिवम बोले- सब भोले के भरोसे 
जब शिवम से पूछा गया कि कैलाश पर जाने की हौसला कहां से आया है तो उन्होंने बताया कि उन्हें भगवान शंकर ने बुलाया है तो वही बेड़ा पार लगाएंगे और उन्होंने आगे की सारी चीजें उन्हीं पर छोड़ दी हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कलान क्षेत्र स्थित विक्रमपुर गांव निवासी शिवम का इरादा है कि वह नेपाल में दाखिल होने के बाद काठमांडू जाएंगे और वहां से तिब्बत होते हुए कैलाश पर्वत तक पहुंचेंगे।

शिहाब ने की थी केरल से मक्का तक की 8,640 km से ज्यादा की यात्रा
गौरतलब है कि शिहाब केरल से मक्का तक की 8,640 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर निकले हैं, उसी तरह वह खुद भी ग्रेटर नोएडा से कैलाश पर्वत तक की लगभग 1,850 किलोमीटर की यात्रा जरूर पूरी करेंगे। शिहाब ने पिछले साल जून में केरल के मल्लपुरम से मक्का तक की 8,640 किलोमीटर की यात्रा शुरू की थी। वह हाल ही में सऊदी अरब में दाखिल हुए हैं। 

Content Writer

Imran