कल्याण सिंह के बेटे राजवीर ने की UP सरकार की तारीफ, कहा- 'बाबूजी से भी अच्छा योगी जी का शासन'

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 05:27 PM (IST)

लखनऊ: लखनऊ में आयोजित बीजेपी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल विकास होता है तो भी विरोध करते हैं, नहीं करो तो भी विरोध करते हैं। इस बार भी बीजेपी 325 सीटें जीतेगी। बीजेपी ने किसी की जाति देखकर काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि लोध समाज को इतना सम्मान कभी नहीं मिला। बाबू जी के जाने का बाद देश ने देखा कि उन्हें कितना सम्मान मिला। मुख्यमंत्री योगी लगातार साथ रहे। बाबू जी ने जो शासन दिया उससे अच्छा शासन योगी आदित्यनाथ ने दिया। अब बाबू जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए 2022 में यूपी में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी।

इस सम्मेलन में कल्याण सिंह के निधन में विपक्ष के बड़े नेताओ के शामिल न होने के मुद्दे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बड़ा हमला बोला है। स्वतंत्र देव ने कहा कि, किसी भी नेता की दुखद मौत पर बड़ा दिल दिखाने के लिए पक्ष और विपक्ष सभी के नेता श्रद्धांजलि देते हैं, लेकिन शर्म की बात रहा कि एक दल ऐसा रहा जिसका मुखिया श्रद्धांजलि देने नहीं आया। ये अपमान कल्याण सिंह का नहीं, पूरे समाज का है। लोगों ने कल्याण सिंह का जमाना देखा है। इतने महान नेता को पुष्पांजलि देने न आए, आप नहीं आए, आपने अपने दल के किसी नेता को भी नहीं भेजा। ये पूरे लोध समाज का नहीं, पूरे रामभक्तों का अपमान है। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj