कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को नाले में फेंका, रोने की आवाज सुन ग्रामीणों ने बचाई जान

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 05:01 PM (IST)

शामलीः उत्तर प्रदेश के शामली में एक कलयुगी मां की करतूत देखने को मिली है। जहां एक नवजात बच्ची को नाले में फेंक दिया। वहीं जब आस-पास के लोगों ने बच्ची की रोने की आवाज पर इसकी सूचना पुलिस को दी।

मामला बाबरी क्षेत्र के बनतीखेड़ा गांव का है। यहां रविवार रात कलयुगी मां ने अपनी एक नवजात बच्ची को नाले में फेंक कर इंसानियत को तार-तार कर दिया है। सुबह बच्ची की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने देखा तो हैरान रह गए। आनन-फानन में बच्ची को उठाकर बाहर लाया गया। देखा की बच्ची ने रात में ही जन्म लिया है जिसको किसी ने नाले में फेंक दिया। बच्ची के सर में हल्की चोट भी लगी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। मामले की छानबीन की जा रही है। नवजात बच्ची का नाले में मिलना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static