बारात लाने को लेकर दो परिवारों में बिगड़ी बात तो सीधे मस्जिद पहुंचे कमरुल और राशिद, 15 मिनट में हुआ निकाह

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 10:56 AM (IST)

बरेलीः कोरोना संकट का दौर जहां शादी विवाह तो क्या छोटा सा कार्यक्रम भी कोरोना संकट को बढ़ा सकता है। ऐसे में प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने आदेश दिया है कि शादी में केवल 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसके बाद भी एक परिवार इससे ज्यादा बाराती लाने पर अड़ा रहा। लिहाजा दोनों परिवारों के बीच का माहौल खराब होता गया। ऐसे में दूल्हा-दुल्हन ने न परिवार को लिया और न हीं बारात दोनों बिना बैंड-बाजे के मस्जिद जा पहुंचे और 15 मिनट के भीतर काजी ने निकाह पढ़ लिया और वे एक-दूजे के हो गए। दूल्हा-दुल्हन ने कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन किया।

बता दें कि मामला है बरेली जिले का है। जहां दिलदार खान की बेटी कमरुल की शादी थाना सीबीगंज के राशिद खलील के बेटे अमन राशिद के साथ तय हुई। लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के सामने शर्त रखी थी कि बारात में 100 से ज्यादा लोग लेकर आएं। रात्रि कर्फ्यू लगने लगा तो लड़का पक्ष ने बारात में चंद लोग लेकर आने की बात कही। दोनों पक्ष के बीच मामला उलझता देख लड़की और लड़के ने फैसला किया कि वो सादगी के साथ निकाह की रस्म अदा करें। दरगाह आला हजरत स्थित बीबीजी मस्जिद में गए और निकाह की रस्म अदायगी कर ली। निकाह की रस्म महज 15 मिनट में पूरी हो गई। निकाहनामा पर गवाहों के साइन भी हुए।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi