कमलेश तिवारी का हुआ अंतिम संस्कार, कल CM योगी से मिलेगा परिवार

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 04:57 PM (IST)

लखनऊः हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी का शनिवार को उनके पैतृक गांव सीतापुर स्थित महमूदाबाद में अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे सत्यम तिवारी ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान भारी संख्या में कमलेश के परिजन और समर्थक मौजूद रहें। बता दें कि, परिवार प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद उनका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुआ। अब कमलेश का परिवार रविवार शाम सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा।
PunjabKesari
मुस्लिम समुदाय और पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी के चलते पहली बार 2015 में सुर्खियों में आए कमलेश तिवारी की कल लखनऊ के खुर्शेद बाग स्थित उनके कार्यालय में बेरहमी से 2 अज्ञात लोगों ने गला रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुजरात ATS के एसपी हिमांशु शुक्ला और डीएसपी केके पटेल ने बताया कि इस मामले के 3 प्रमुख षड्यंत्रकर्ताओं राशिद पठान, मौलवी मोहसिन शेख और फैजान मेंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह तीनों सूरत के लिंबायत इलाके की एक ही सोसायटी के निवासी हैं।
PunjabKesari
पकड़े गए षड्यंत्रकर्ताओं को जल्द ही आगे की कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया जाएगा। वहीं दो अन्य साथियों जिन्होंने हत्या को अंजाम दिया, उनकी भी पहचान हो गई है। जल्द ही उनकी धरपकड़ की जा सकती है। बता दें कि, इन लोगों ने वर्ष 2015 में ही कमलेश की हत्या की योजना बनाई थी, पर तब ऐसा नहीं हो सका। राशिद बाद में दुबई चला गया और 2 साल वहां रहकर लौटा। इन लोगों ने हाल में फिर से हत्या की योजना बनाई। दोनों हत्यारे गत 16 अक्टूबर को सूरत से लखनऊ रवाना हो गए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static