घर के फोन की बजी घंटी, बोला- मैं विवेक... सुन पिघल गई लड़की, फिर झटपट कर ली शादी; सालों साथ बिताई रातें, अब सामने आई ऐसी सच्चाई, पैरों तले खिसकी जमीन

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 06:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लकनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम अपनाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया और आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के एक साल बाद जब युवती को सच्चाई का पता चला तो उसने पुलिस में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

फोन कॉल से हुई पहचान
रहीमाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि साल 2017 में एक अनजान युवक ने उसे फोन किया। उसने फोन उठाया तो लड़का बोला मैं विवेक बोल रहा हूं। इस पर लड़की का दिल पिघल गया। उनकी बातचीत शुरू हो गई। फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई। शख्स ने मिलने की इच्छा जताई, मना करने के बावजूद वह कुछ महीनों बाद उसके गांव पहुंच गया और शादी का प्रस्ताव रख दिया। युवती ने अपने परिजनों को पूरी कहानी सुनाई। इस पर युवक से उसकी पहचान पूछी गई तो उसने अपना नाम विवेक कुमार, निवासी हरदोई बताया। उसने बताया कि वो ट्रैवल एजेंसी में काम करता है। 

साल 2017 में दोनों ने की शादी
परिवार को सबकुछ सही लगा तो दोनों ने साल 2017 में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। फिर दोनों लखनऊ में किराए के मकान में रहने लगे। कोरोना महामारी के दौरान युवती ने कई बार विवेक से उसके घर चलने की इच्छा जताई। लेकिन उसने हर बार कोई न कई बहाना बना कर बात को टाल दिया। तकरीबन दो साल पहले युवक ने  नौकरी के सिलसिले में दिल्ली जाने की बात कही। फिर युवती से संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया। 

गांव पहुंचने पर खुली पोल 
9 जुलाई 2025 को पीड़िता विवेक के हरदोई वाले पते पर पहुंच गई। जहां उसकी पोल खुल गई। विवेक के गांव दहेलिया पहुंचने पर पता चला कि वहां विवेक नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं। जानकारी करने पर खुलासा हुआ कि युवक का असली नाम कमरुल हक पुत्र रहमतुल्लाह है। साथ ही यह भी जानकारी सामने आई कि वह पहले से शादीशुदा है और अपनी पत्नी के साथ रह रहा है। जब युवती ने कमरुल के परिजनों से इस धोखे के बारे में बताया तो वह उग्र होते हुए मारपीट पर उतर आए। कमरुल के परिजनों का ऐसा रूप देखकर पीड़िता ने तुरंत 1090 पर कॉल कर दिया। 

रहीमाबाद थाने में दर्ज हुई एफआईआर 
बता दें कि 1090 द्वारा मामला लखनऊ का बताकर कार्रवाई से इनकार कर दिया गया। इसके बाद युवती ने लखनऊ के रहीमाबाद थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। थाना प्रभारी आनंद द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static