कन्नौज: बीजेपी सासंद सुब्रत पाठक की गुंडई, तहसीलदार ने घर में घुस कर मारने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 04:59 PM (IST)

कन्नौज: बीजेपी सासंद सुब्रत पाठक पर गंभीर आरोप लगा है। तहसीलदार अरविंद कुमार ने पाठक पर साथियों के साथ घर में घुसकर पिटाई का आरोप लगाया है। पीड़ित तहसीलदार ने बताया कि सांसद उनके ऊपर गलत काम के लिये दबाव बना रहे थे। इनकार करने पर हमें मारा-पीटा गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आला अफसर डीएम और एसपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। 

तहसीलदार ने बताया कि ‘‘हमारे मोबाइल पर सांसद जी का फोन आया। उन्होंने कहा कि हमने एक सूची दी है उसपर राशन वितरण नहीं हुआ है। हमने बताया कि वह सूची हमने नायाब साहब को दी है वह चिन्हित करके वितरण कर रहे हैं। इस सांसद ने कहा कि किसी को नहीं राशन दिया गया है। फिर हमने कहा कि रुको मैं 10 मिनट नें पूछकर बताता हूं कि कितने लोगों को राशन वितरित किया गया है। जो बचेंगे उनको भी वितरित करा दिया जाएगा। इतना सुनने के बाद सांसद जी बां-बहन की गाली देने लगे। हमने कहा कि सांसद जी गाली मत दीजिए तो उन्होंने कहा कि कहां बैठे हो मैं वहां आ रहा हूं। मैंने ये बात डीएम, एसडीएम साहब को बताई कि सांसद जी गाली दे रहे हैं और तहसील में मारने के लिए आ रहे हैं। फिर एसडीएम साहब ने कहा कि आप वहां से हट जाइए। फिर मैं अपने आवास पर चला आया। यहां आवास पर सब लोग अंदर घुस गए और हमारा गेट पीटने लगे। मैं डर के घर से बाहर आ गया। यहां सांसद ने मुझे थप्पड़ मारा और उनके साथ आए 20-25 लोग भी मुझे गिरा गिराकर पीटने लगे। ’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static