कन्नौज: अराजक तत्वों ने साईं नाथ की मूर्ति तोड़ी, तीनआरोपी हिरासत में

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 07:54 PM (IST)

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ नगर के बीच पीपल चौराहे पर स्थित विजय नाथ मंदिर और साईं नाथ मंदिर में मंगलवार की सुबह मूर्तियां तोड़ने का मामला सामने आया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और गुस्साए लोगों ने पीपल चौराहे पर जाम लगा दिया।

कन्‍नौज के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और नामजद किये गये एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी दिलशाद छिबरामऊ का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। शहर के सभी धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस व पीएसी बल की तैनाती की गयी है। इस मामले में मंदिर के पुजारी व हिन्दू संगठन की ओर से शिकायत दी गई है।

 पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के समय मंदिर के पुजारी रामकिशोर ने रोकने की कोशिश की तो तोड़फोड़ करने वाला उनसे भी भिड़ गया तभी शोरगुल सुनकर तमाम लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर पहुँच गयी। गुस्साए लोगों ने पीपल चौराहे पर जाम लगा दिया और घटना के बाद आसपास के बाजार भी बंद हो गए। जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित क़ई थानों की पुलिस मौके पर बुला ली गई। क्षेत्राधिकारी शिवकुमार थापा और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया। इस घटना में तीन अन्‍य लोग हिरासत में लिए गये हैं।

Content Writer

Ramkesh