कन्नौजः मूख बधिर बच्चों ने मनाया बापू और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 01:37 PM (IST)

कन्नौजः पूरा देश महात्मा गांधी की 150वी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस बड़ी धूम धाम से मना रहा है।

वहीं कन्नौज जिले के मूक बधिर स्कूल में पढ़ने वाले मूक बधिर बच्चे भी इससे पीछे नहीं है। इन बच्चों ने उत्साह पूर्वक दोनों महा पुरुषों के जन्म दिवस को बड़ी धूमधाम से स्कूल परिसर में मनाया।

मूक बधिर बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए सामाजिक संस्था नेकी का निवाला फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों को इतिहास से जुड़ी कहानियां सुनाई और उन्हें फल वितरित किए।

आंखों से दिव्यांग बच्चे जितेंद्र ने महात्मा गांधी के जन्म से लेकर मौत तक की कहानी गीत गा कर सुनाई तो दूसरे दिव्यांग बच्चे में इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चलकर ये देश है तुम्हारा नेता हो तुम्ही हो कल के का गीत गाकर मन मोह लिया।

दिव्यांग बच्चों ने बताया कि वह शारीरिक रूप से दिव्यांग है, लेकिन उनके हौसले बहुत बुलंद है वो भी कुछ बनकर देश की सेवा करेंगे।

स्कूल के टीचर रमाशंकर ने बताया कि ये बच्चे मूक बधिर जरूर है लेकिन इनमे कुछ बनने की चाह है। इनको बेहतर प्रशिक्षण देकर इनके भविष्य को संवारा जाएगा।

Tamanna Bhardwaj