51 ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाज़ारी कर रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 गुना दाम पर बेचने की थी तैयारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 11:15 AM (IST)

कानपुर: इस कोविड महामारी के दौरान पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी चल रही है। ऐसा कोई अस्पताल नहीं जहां ऑक्सीजन की कमी ना हो, मगर इनके सौदागरों को इससे कोई मतलब नहीं कि ऑक्सीजन ना मिलने से शहर में कितनों की सांसे समय से पहले उखड़ गई। बुधवार को ऐसे ही ऑक्सीजन के सौदागरों को गोविंद नगर की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की पुलिस ने धर दबोचा और उनके पास से 51 सिलिंडर भी बरामद किए। 

पुलिस उपायुक्त अपराध सलमान ताज ने बताया कि बुधवार को गोविंद नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑक्सीजन सिलिंडर का कालाबाजारी कर रहे सिंह गैस एजेंसी के मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके ऊपर ए आरोप है कि ये अवैध रूप से दो से तीन गुना दाम बढ़ा कर ऑक्सीजन के सिलेंडर को बेचने का काम करते थे. फिलहाल इनके पूछताछ की जा रही है ताकि इनके सिडिकेट का भंडाफोड़ हो सके।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj