कानपुर: शराब खरीदने उमड़ी भीड़ ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, 77 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 04:27 PM (IST)

कानपुर: लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर में खुली शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। ऐसे में ग्राहकों के लिए मंगल का दिन अमंगल हो गया। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए 77 ग्राहकों को मौके से धर दबोचा। ये गिरफ्तारियां 12 थाना क्षेत्रों में 20 मुकदमे दर्ज करने के बाद की गईं। साथ ही ठेका संचालकों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने की चेतावनी दी गई है।
PunjabKesari
बता दें कि एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि थाना बजरिया, नवाबगंज, चमनगंज, सीसामऊ, ग्वालटोली, कोहना और स्वरूप नगर समेत 12 थानाक्षेत्रों में कार्रवाई की गई है। इनमें 55 अंग्रेजी और 46 देसी शराब की दुकानें शामिल हैं।

अंग्रेजी पीने वाले देसी पीने वालों से भी निकले आगे
वहीं सबसे अधिक 23 गिरफ्तारियों के साथ कल्याणपुर पहले नंबर पर रहा। 15 गिरफ्तारियों के साथ पॉश स्वरूप नगर सर्किल दूसरे और 14 गिरफ्तारियों के साथ कोहना तीसरे स्थान पर रहा। वहीं गिरफ्तारी के मामले में बात करें तो अंग्रेजी पीने वाले देसी पीने वालों से भी आगे निकल गए। अंग्रेजी शराब खरीदने वाले 41 ग्राहक जबकि देसी के 36 शौकीन ही गिरफ्तार हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static