कानपुर: नए साल के स्वागत के लिए सतर्क हुआ प्रशासन, चलाया चेकिंग अभियान

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 05:35 PM (IST)

कानपुर: देश मे जहां नए साल यानी 2021 के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश का शासन और प्रशासन भी किसी अप्रिय घटना के मद्देनज़र सतर्क हो चुका है। जिसके चलते अति सवेंदनशील माना जाने वाले कानपुर में प्रशासन ने मुस्तैदी से चेकिंग अभियान चला रही है। लीगल एडवाइजऱ जेड ने बताया कि कानपुर के मॉल्स, भीड़ भाड़ वाले स्टॉप जैसे बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल समेत मुख्य बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ खुफ़िया विभाग की टीम के संग चेकिंग की गई।  साथ ही संदिग्ध आने जाने वालों पर सीसीटीवी से निगरानी रखने की हिदायत दी गई है। वहीं कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। चेकिंग अभियान चला रहे अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शासन के आदेश का पालन किया जा रहा है जिससे आने वाले नये साल में आम जन मानस को किसी प्रकार की असुरक्षा का सामना  ना करना पड़े। 

Ramkesh