कानपुरः 500-1000 रुपये के बाद अब चलन से बाहर होंगे 2000 रुपये के नोट !

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 11:55 AM (IST)

कानपुरः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नंवबर 2016 को एक घोषणा की थी, जिससे सबके रंग उड़ गए थे। वह घोषणा थी नोटबंदी। इस दौरान 500 रुपये के पुराने और 1000 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे। तब चलन में आए गुलाबी रंग के 2000 के नोट, लेकिन अब संभावना जताई जा रही हैं कि उन्हें भी चलन से बाहर किया जा सकता है यानि कि एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। 

खबरों के मुताबिक रिज़र्व बैंक ने नोटबंदी के दौरान कैश की कमी की वजह से 2000 रुपये के नोट चलन में लाए थे। जिससे कैश की परेशानी तो दूर हो गई, लेकिन अब फिर से लोगों के खजानों में 2000 रुपये के नोट जमा होने लगे हैं। जमाखोरी की बात को अब आरबीआई ने भी स्वीकार किया है। फिलहाल 2000 रुपये के नोटों की छपाई कम हो रही है। कहा यह भी जा रहा है कि इनकी छपाई बंद कर दी गई है, लेकिन यह घोषित नहीं किया गया है।

रिज़र्व बैंक के निर्देशानुसार अब एटीएम से 500 रुपये, 200 रुपये और 100 रुपये के नोट ही मिलेंगे। देश भर के 40 फीसदी एटीएम को इसके लिए तैयार किया जा चुका है। आने वाले दिनों में इनका चलन बढ़ने वाला है। खबरें यह भी हैं कि कानपुर स्थित आरबीआई के ऑफिस में पिछले 3 महीने में सबसे ज्यादा 200 रुपए के नोटों की खेप उतरी है। आरबीआई का निर्देश है कि 500 की एक गड्डी देने की जगह 200 की दो और 100 की एक गड्डी दी जाए।

Ruby