कानपुर: फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2015 - 03:50 PM (IST)

कानपुर(अंबरीश त्रिपाठी): कानपुर देहात में आज पंचायत चुनाव के अन्तिम और चौथे चरण का मतदान हो रहा है। जिसमें झींझक और सन्दलपुर ब्लाकों के 5 जिला पंचायत और 134 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। झींझक ब्लाक के मुड़ेरा किन्नर सिंह प्रथम क्षेत्र पंचायत सीट पर मदतान के दौरान एक बीडीसी प्रत्याशी द्वारा फर्जी वोटिंग कराये जाने की सूचना पर दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों के साथ पहुंचने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसमें दोनो पक्षों के समर्थक भिड़ गये। 
 
दोनों पक्षों में हुई झड़प में दो लोग घायल हो गये। घायलों की माने तो बीडीसी प्रत्याशी मंजू देवी फर्जी वोटिंग करा रही थी कि तभी दूसरी प्रत्याशी सुनीता समर्थकों के साथ वहां पहुंच गई। सुनीता द्वारा फर्जी वोटिंग का विरोध करने पर मंजू के समर्थकों ने हमला बोल दिया। जिससे दो लोग घायल हो गये। वहीं मतदाता की मानें तो जब वह वोटिंग करने पोलिंग बूथ गया तो उसको वहां से वोट पड़ जाने की बात कहकर उसको भगा दिया गया।