कानपुरः जिला जेल के बाद राजकीय बालिका गृह में पहुंचा कोरोना, संक्रमण की चपेट में आईं 13 संवासिनी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 05:55 PM (IST)

कानपुरः देश भर में खतरनाक कोरोना वायरस एक बार फिर से पांव पसारने लगा है। पंजाब, केरल, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कानपुर राजकीय बालिका संरक्षण गृह में कोरोना ने दस्तक दे दी है।

बता दें कि  स्वरूपनगर स्थित राजकीय बालिका संरक्षण गृह की 13 किशोरियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं नौबस्ता के बाल सम्प्रेक्षण गृह में एक किशोर संक्रमित मिला। 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे से लेकर जिला प्रशासन तक खलबली मची है। आगे बता दें कि कानपुर में कोरोना के एक्टिव केस कुल 345 हो गए हैं। इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 33455 है। जबकि शहर में कोरोना से अब तक 844 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static