कानपुर: इंडिया घूमने आई विदेशी महिला की मौत, रविवार को मृतका से मिलकर आए थे सीएम योगी

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 06:12 PM (IST)

कानपुर: इंडिया घूमने आई विदेशी महिला कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर एक महीने पहले एक्सीडेंट में घायल हो गई थी। जिसका ईलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा था। जिसकी आज ईलाज के दौरान मौत हो गई है। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि यूक्रेन एंबेसी से पत्राचार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश लिए जा रहे है| 

PunjabKesari

बता दें कि एक महीने पहले कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टैक्सी की भिड़ंत हो गई थी जिसमें यूक्रेन की रहने वाली ओलेसेंड्रा ओजेरोवा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट किया था। फिर उसकी हालत को देखते हुए युवती को एक डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ हैलट भेजा गया था, जहां उसे आईसीयू वार्ड में एडमिट कराया गया था। साथ भी दूतावास को भी जानकारी दी गई थी। रविवार को कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घायल युवती का हाल चाल पूछा था लेकिन इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है।

यूक्रेन एंबेसी से लिया जा रहा दिशा-निर्देशः डीसीपी 
डीसीपी  पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि करीब एक महीने से युवती का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा था। आज उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन एंबेसी से पत्राचार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश लिए जा रहे हैं| 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static