कानपुर देहात कांड मामला: न्याय न मिलने से आहत मृतक के बेटे ने खाया जहर, कहा- गुनहगारों को मिले सजा

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 07:24 PM (IST)

कानपुर देहात, (फरदीन खान): उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में कब्जा हटवाने गई टीम के सामने झोपड़ी में आग लगाकर आत्मदाह करने वाली महिला का बेटा अंश दीक्षित ने गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने कहा कि आरोपी जेल से बाहर आ गए है, शासन से उसे कहे अनुसार कोई सहायता नहीं मिली। न्याय न मिलने से पीड़ित ने जहर खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन- फानन में उसे कानपुर देहात के जिला अस्पताल अकबरपुर में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक बिना किसी सूचना के अस्पताल से लापता हो गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो ड्यूटी पर लगे होमगार्ड व सिपाही खाना लेने चला गया था अंश पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।



आप को बता दें कि  इस वर्ष के 13 फरवरी 2023 को रूरा थाना क्षेत्र के गांव मंडोली में जमीन कब्जा हटवाने गई एसडीएम व पुलिस टीम के सामने ही मां बेटी ने झोपड़ी में आग ला ली थी। जिससे दोनो की मौत हो गई थी। मामले ने जब तूल पकड़ा तो एसडीएम व रूरा थाना इंचार्ज व लेखपाल और जेसीबी चालक सहित कई पर हत्या आगजनी का मुकदमा दर्ज कर कई को सस्पेंड कर दिया गया था जिसमे लेखपाल व जेसीबी चालक जेल भी गए थे। फिलहाल पीड़ित ने न्याय न मिलने से आहत होकर चूहे मारने वाली दवा निगल लिया। अंश दीक्षित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि मां- बहन के गुनहगारों को सजा मिले और दोनों भाइयों को नौकरी मिले व पिता को आवास की मांग की है।  

Content Writer

Ramkesh