कानपुर-दिल्ली हवाई उड़ान सेवा की हुई शुरुआत, योगी ने कहा- कानपुरवासियों का एक सपना हुआ पूरा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 10:24 AM (IST)

कानपुर: कानपुर-दिल्ली के बीच मंगलवार को हवाई उड़ान सेवा की शुरूआत की गई। केंद्र सरकार की 'उड़ान योजना' के तहत यह सेवा शुरू हुई है। इस योजना के तहत अब तक देश के 50 शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा गया है। 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए हवाई कनेक्टिविटी अपरिहार्य बन गई है। कानपुर जैसे शहर को इसकी बहुत आवश्यकता थी। इस सेवा के प्रारम्भ हो जाने से यहां के विकास को गति मिलेगी। इस सेवा के शुरू होने के साथ ही, कानपुरवासियों का एक सपना आज पूरा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि घरेलू उड़ान के लिए हिंडन/जेवर एयरपोर्ट में सिविल टर्मिनल बनाया जा सकता है। इससे दिल्ली हवाईअड्डे पर हवाई यातायात का दबाव कम होगा। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, वाराणसी और कानपुर की उड़ान को हिंडन एयरपोर्ट से जोड़ा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद से दिल्ली तक फ्लाईओवर बन जाने से दिल्ली पहुंचने में अब बहुत कम समय लग रहा है, जबकि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से अधिक समय लगता है। कानपुर को देश के प्रमुख शहरों जैसे सूरत, अहमदाबाद, बेंगलूरू, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता आदि से हवाई सेवा से जोड़ने पर व्यापारियों को काफी लाभ होगा। 

Deepika Rajput