कानपुर: वकील के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जिला न्यायालय 2 दिन के लिए सील

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 02:30 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाये जान के बाद जिला न्यायालय को बृहस्पतिवार से दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। बार एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी है।

कानपुर बार एसोसिएशन के महासचिव कपिल दीप सचान ने बताया कि ग्वालटोली निवासी वरिष्ठ वकील बुधवार को कोविड-19 संक्रमित पाये गये। इसके बाद कार्यवाहक जिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद रियाज ने पूरे अदालत परिसर को सील करने का आदेश दिया है।

उन्होंने बताया कि पूरे अदालत परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा इसलिए सभी अदालतों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को सुनवाई सहित विधिक कार्य नहीं होंगे।सचान ने सभी रजिस्ट्रार कार्यालय भी बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद रखने का अनुरोध किया है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static