कानपुर मुठभेड़ः पंचतत्व में विलीन हुआ आगरा का लाल बबलू, छोटे भाई ने दी चिता को मुखाग्नि

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 03:44 PM (IST)

आगरा/कानपुरः कानपुर में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए आगरा के लाल सिपाही बबलू का शव पैतृक गांव पोखर पांडेय पहुंचा। इस दौरान शहीद का पार्थिव शरीर देखते ही परिवार में मातम पसर गया।बबलू को देखकर सभी की आंखे नम हो गई, जिसके बाद नम आंखों से बबलू को अंतिम विदाई दी गई। शहीद की अंतिम यात्रा में आस-पास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

अंतिम यात्रा के दौरान चारों और सिर्फ बबलू की शहादत के नारे लगते रहे। शहीद के छोटे भाई ने बबलू के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस दौरान राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने शहीद बबलू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और शहीद को पुष्प अर्पित कर मंत्री ने श्रद्धांजलि दी। शहीद के भाई दिनेश सिंह ने कहा कि उनके भाई ने वीरगति पाई है, पूरे परिवार को शहीद बबलू पर पर गर्व है।

वहीं शहीद को श्रद्धांजलि देने एडीजी भी पैतृक गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही परिवार को हर संभ मदद का भी आश्वासन दिया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static