कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ दर्ज कराया केस, ये है मामला

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 10:10 PM (IST)

कानपुरः (अंबरीश त्रिपाठी) अभद्र भाषा पर राजनीति का दौर लगातार जारी है अब इसकी गूंज उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर तक सुनाई दी। बीते दिनों महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बारे में अभद्र टिप्पणी करना ठाकरे को महंगा पड़ा। जहां कानपुर शहर की पहली नागरिक महापौर प्रमिला पांडे ने आपत्ति जताते हुए उद्धव ठाकरे के खिलाफ स्वरूप नगर थाने में एफ आई आर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

आक्रोशित महापौर ने कहा कि इस तरह के औंधे पर बैठकर किसी सीएम के खिलाफ इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करना अशोभनीय है। हम भाजपाई चुप बैठने वाले नहीं हैं, क्योंकि उन्हें ये कुर्सी विरासत में मिली है। और यूपी के मंत्री को जनता के बीच मेहनत कर पद मिला है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को किसी के मान सम्मान और जनता के दुख दर्द का अंदाजा नहीं है। शायद इसीलिए सत्ता के नशे में चूर उद्धव ठाकरे आए दिन इस तरह के बयान बाजी के चलते चर्चा में बने रहते हैं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi