कानपुर पुलिस ने उन्नाव से पकड़ा फर्जी इंस्पेक्टर, वर्दी पहन करता था वसूली

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 04:23 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर की बाबूपुरवा पुलिस ने एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को उन्नाव से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया फर्जी इंस्पेक्टर लूट के मामले में वांछित था।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि आगरा के हरिपर्वत इलाके का रहने वाला अजय सिंह लूट के मामले में वांछित है और वह खाकी वर्दी पहनकर खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताता हैे। आरोपी उन्नाव के गंगाघाट क्षेत्र के गांधी नगर में मौजूद है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए बाबूपुरवा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ उन्नाव गए और फर्जी इंस्पेक्टर बने युवक को दबोच लिया। वह यहां किराए के मकान में रहता था। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस की वर्दी,नेम प्लेट,परिचयपत्र,पिस्टल और वाकीटाकी बरामद की गई।

वर्मा के अनुसार लूट की घटना में वांछित इस आरोपी की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। पुलिस का कसता शिकंजा देख वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे सिपाहियों पर रौब गांठने लगा। इतना ही नहीं खाकी की आड़ में वह वसूली करता और रात में लुटेरों का साथ देता था।