कानपुर की आतंकी घटना BJP सरकार की विफलता, नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें CM योगी: राजभर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 12:16 PM (IST)

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है। राजभर ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सीएम योगी को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को सीबीआई से जांच करानी चाहिए। 
PunjabKesari
कानपुर की आतंकी घटना BJP सरकार की विफलता
राजभर ने ट्वीट कर कहा कि, " कानपुर आतंकी घटना बीजेपी सरकार की विफलता है, योगी जी को नैतिक के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। और केन्द्र सरकार को सीबीआई जांच करानी चाहिए। आतंकियों को सूचना किसने दी और योगी सरकार की इसमें क्या भूमिका है। योगी जी विकास दुबे को क्यों नहीं पकड़ पाए? विकास दूबे से मिले हुए है।"
PunjabKesari
योगी सरकार अपराधियों की पालनहार
उन्होंने आगे लिखा कि, "योगी सरकार अपराधियों की पालनहार बनी है। इसकी पुष्टि आतंकी विकास दुबे अपनी जुबान से खुद ही बयां कर रहा है। जिसमे दो वर्तमान भाजपा विधायक का नाम ले रहा है। बीजेपी इन विधायकों को पार्टी से बर्खास्त करेगी? भाजपाई खामोश क्यों है? भाजपाई अब इस विकास दुबे को आतंकवादी बोलेंगे?"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static