इंटरनेशनल औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित होगा कानपुर, ‘इंदौर मॉडल’ के तौर पर होगा स्वच्छ

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 10:06 AM (IST)

कानपुर: गंगा नदी के तट पर बसे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक महानगर कानपुर को स्मार्ट सिटी के तहत डेवलप करने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर और कानपुर नगर निकाय ने शुक्रवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। अधिकारियों ने बताया कि आईआईएम इंदौर, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, कानपुर विकास प्राधिकरण और कानपुर पुलिस आयुक्तालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।

इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि एमओयू तीन साल के लिए वैध है और इसके तहत, कानपुर को एक अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने और उसके निवासियों को जीवनशैली को सुधारने के लिए हितधारक साफ सफाई के ‘इंदौर मॉडल’ का क्रियान्वयन करेंगे। कानपुर डिवीजन के नगर आयुक्त राज शेखर, पुलिस आयुक्त असीम अरुण और आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static