1 साल बाद कानपुर में आज फिर से होगी हवाई सेवा की शुरुआत, CM योगी दिखाएंगे हरी झंडी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 10:58 AM (IST)

कानपुरः औधोगिक नगरी कानपुर में मंगलवार से हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है। लगभग 1 साल बाद फिर से शुरु होने जा रही हवाई सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे। 

कानपुर अहिरवां एयरपोर्ट से शुरू हो रही हवाई सेवा के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम तय हो गया है। मुख्यमंत्री शहर में करीब 2 घंटे रुकेंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ से हेलीकॉप्टर से चलेंगे और दोपहर 1:10 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। दोपहर 1:20 बजे एयरपोर्ट पर वीआईपी लाउंज में पहुंचेंगे। समारोह में हिस्सा लेने के बाद 3 बजे स्पाइस जेट की कानपुर-दिल्ली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद कार द्वारा वीआईपी लाउंज से एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। 3:10 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।

विमान कंपनी का कहना है कि हमारी सेवा का विस्तार शहर के लोगों के ऊपर निर्भर है। यदि शहरवासी इसमें रुचि दिखाएंगे तो कंपनी और भी विमान शुरू करेगी। इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है और फ्लाइट का किराया 2312 रुपए रखा गया है। 

Deepika Rajput