Air India का ऐसा खौफ! वसीयत तैयार कर प्लेन में बैठा बॉलीवुड का ये फेमस एक्टर, वीडियो शेयर कर कहा- विल बना दी है...
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 05:04 PM (IST)

UP Desk : अहमदाबाद में 12 जून को हुए विभत्स विमान हादसे ने ढाई सौ से अधिक जिंदगियों को जलाकर तबाह कर दिया था। इस प्लेन क्रैश को भूल पाना लोगों के लिए बहुत ही कठिन होगा। इस भयावह हादसे का खौफ लोगों के दिलों में इस कदर बैठ गया है कि कई ने तो प्लेन पर बैठने से भी इंकार कर दिया है। वहीं जो यात्रा कर रहे हैं वो एक डर के साथ यह कदम उठा रहे हैं। इसी बीच, हाल ही में मशहूर एक्टर कंवलजीत सिंह ने एयर इंडिया की फ्लाइट ली। साथ ही बताया कि वह अपनी वसीयत तैयार करके आए हैं।
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एयरपोर्ट पर लाउंज में बैठे हुए हैं। वह खुद को रिकॉर्ड करते हुए कह रहे थे- 'मैं कोलंबो जा रहा हूं। विल (वसीयत) बना दी है। चलिए कोलंबो में मिलते हैं। एयर इंडिया से फ्लाई कर रहा हूं।' कंवलजीत के इस वीडियो को देख यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सर आपको वकील की जरूरत है?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'एयर इंडिया ने इंडिया की एयर निकाल दी है।'