कांवड़ यात्रा 2021ः चाकचौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था, मंदिरों में तैनात किए जाएंगे पुलिसकर्मी

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 05:35 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीर नगर जिलो मे कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किये जायेंगे। पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से मिले निर्देशों के अनुसार परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे कावड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किये जायेंगे। सभी शिव मंदिरों, शिवालयों, देव मंदिरों और यात्रा मार्गो पर पुलिस बल तैनात किये जायेंगे जिससे कावड़ियों को जलाभिषेक करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। बस्ती जिले के भदेश्वरनाथ मन्दिर परिसर मे सुरक्षा की द्दष्टिकोण को देखते हुए सीसीटीवी से निगरानी करायी जायेगी।       

उन्होंने कहा कि अयोध्या जाने वाले कांवड़यिो को रास्ते मे कोई परेशानी न होने पाये इसके लिए रूट डायवर्जन भी किया जायेगा। आवश्यकतानुसार अस्थायी पुलिस चौकी बनाये जायेंगे। कांवड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन से भी करायी जायेगी। गौरतलब हो कि इस बार कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरू होकर अगस्त के तीसरे हफ्ते तक चलेगी। इसको सफल बनाने की योजना के निर्देश भी जारी किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण काल में हो रही कांवड़ यात्रा को बिल्कुल सुरक्षित ढंग से कराने की भी योजना को अंतिम रूप दिया गया है। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते कांवड़ यात्रा पर विराम लगा दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static