प्रशासन की सख्ती से नहीं निकाली जा सकी कांवड़ यात्रा, दूसरे दिन भी BJP विधायक ‘नजरबंद’

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 09:53 AM (IST)

बरेलीः बरेली जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में नयी परंपरा डालते हुए खजुरिया गांव से कांवड़ यात्रा निकलवाने जा रहे क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजेश मिश्र को जिला प्रशासन द्वारा ‘नजरबंद‘ किए जाने के कारण यात्रा दूसरे दिन भी नहीं निकल सकी।

खजुरिया ब्रह्मनान गांव से कांवड़ यात्रा निकाले जाने का समर्थन कर रहे बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक मिश्र को उनके कार्यालय में नजरबंद रखा गया। इस गांव से पूर्व में कभी कांवड़ यात्रा नहीं निकली है और मुख्यमंत्री योगी ने ऐसी कोई भी नई परंपरा नहीं डालने देने को कहा है। भाजपा नेताओं के नहीं पहुंचने पर कांवड़ियों ने यात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया और वे अपने-अपने घर चले गए।

दरअसल, कांवड़िये खजुरिया होते हुए कांवड़ यात्रा निकालने की जिद कर रहे थे जबकि प्रशासन चाहता था कि वे परम्परागत रास्ते यानी बीसलपुर होते हुए जाएं। कांवड़िये जिद पर अड़े तो पुलिस-प्रशासन ने उनको सख्ती से रोक लिया। तनाव के मद्देनजर मौके पर बड़े पैमाने पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिया गया था। 

Deepika Rajput