सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर 25 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा: जय प्रताप सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 06:13 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कहा प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा संपन्न करवाने के लिए अपनी कमर कस ली है। 25 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को कोविड प्रोटोकॉल के तहत संपन्न कराया जाएगा।  उन्होंने कहा कि यह लोगों की आस्था का विषय है इसमें सरकार सिर्फ प्रबंधन करती है। हमने अपने प्रबंधन के दम पर ही कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर को मात दी है। और आने वाली तीसरी लहर को भी मात देंगे।  उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के नोटिस पर कहा, हम कोर्ट को जबाब भी देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है जिससे हमारे अधिकारी कांवड़ यात्रा के दौरान निश्चित तौर पर अनुपालन कराएंगे। 

बता दें कि कांवड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति रोहिंगटन एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले पर स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई की और राज्य सरकार को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया। न्यायालय इस मामले की सुनवाई 16 जुलाई (शुक्रवार) को करेगा। न्यायमूर्ति नरीमन ने नोटिस जारी करने से पहले एक अंग्रेजी दैनिक में छपी संबंधित खबर का हवाला दिया और कहा कि भारत के नागरिक घरों से निकलने के लिए पूरी तरह बैचेन हैं, वे नहीं जानते कि क्या चल रहा है? और यह सब तब हो रहा है जब प्रधानमंत्री खुद कोरोना की तीसरी लहर के आने की बात कर रहे हैं। न्यायालय ने यह कहते हुए नोटिस जारी किया कि वह कोरोना महामारी के मद्देनजर इस तरह के किसी भी प्रयास पर अंकुश लगायेगा। गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरू होनी है। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की विभीषिका को देखते हुए कांवड़ यात्रा रोक लगा दी है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे जारी रखने का फैसला किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static