25 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, CM योगी के अधिकारियों दिए दिशा निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 03:05 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड व बिहार से संवाद स्थापित कर कांवड़ यात्रा को पूरा किया जाए।

इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से पालन किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 25 जुलाई से परंपरागत कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो रही हैं, श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उत्तराखंड और बिहार आदि राज्यों में जलाभिषेक के लिए जाती है। कोविड प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित राज्यों से संवाद कर यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। सहगल ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से चलाने के लिये विस्तृत रूप रेखा जल्द ही तैयार की जाएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static