कांग्रेस के बागी कपिल सिब्बल साइकिल पर बैठ जाएंगे राज्यसभा, अखिलेश की मौजूदगी में किया नामांकन

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 01:06 PM (IST)

लखनऊ: 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में समाजवाजी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। कपील सिब्बल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए नामांकन किया। नामांकन के लिए बाद कपील सिबब्ल ने कहा कि उन्होंने 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, अब वह कांग्रेस नेता नहीं हैं। वह निर्दलीय उम्मीजदवार है।

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलश यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कपील सिब्बल खुलकर अपनी बात रखते हैं। वो वरिष्ठ वकील हैं। इसलिए सपा ने उनको समर्थन दिया है। अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार ने केवल नफरत ही बढ़ाई है। यूपी में कोई बड़ा निवेश नहीं आया है। साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ी हैं।

बता दें कि अब तक कांग्रेस में रहे कपिल सिब्‍बल ने सपा की ओर से राज्‍यसभा के लिए नामांकन कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कपिल सिब्बल कांग्रेस में लंबे समय से बगावत के सुर बुलंद कर रहे थे। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj