कैराना उपचुनाव: गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम बेगम को मिला भीम आर्मी का समर्थन

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 09:41 AM (IST)

सहारनपुर: कैराना में हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे राजनीति घटनाक्रम भी तेजी से करवट ले रहा है। इसी क्रम में कैराना उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल उम्मीदवार तबस्सुम बेगम को दलित संगठन भीम आर्मी का समर्थन मिल गया है।

भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नोटियाल ने बताया कि सहारनपुर जिला जेल में रासुका में निरूद्ध भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने तबस्सुम बेगम के समर्थन में अपील जारी की है, जिसमें कहा गया है कि बीजेपी को पराजित करना वक्त की मांग है। चंद्रशेखर ने भरोसा जताया कि उपचुनाव में विपक्षी दलों की एकता संगठित हुई है जिससे तबस्सुम की जीत निश्चित है।
गौरतलब है कि पिछले साल सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा में चंद्रशेखर आजाद 'रावण' समेत भीम आर्मी के कई नेताओं को जून 2017 में चंद्रशेखर के साथ जेल भेज दिया गया था। चंद्रशेखर पर 27 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। हालांकि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चंद्रशेखर को जमानत दे दी थी, लेकिन अगले ही दिन सरकार ने उसके ऊपर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कारवाई कर दी।

Deepika Rajput