कैराना उपचुनाव में मतदाता VVPAT के जरिए अपने वोट की करें जांचः नरेश उत्तम

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 03:44 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः समाजवादी पार्टी ने कैराना लोकसभा सीट के मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद वोट की वीवीपीएटी से जांच करें।दरअसल उत्तर प्रदेश सपा प्रमुख नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि हर ईवीएम में मतदान करने के बाद हर मतदाता को वीवीपीएटी की पर्ची के जरिए अपने वोट को जांच लेना चाहिए। वह कैराना के सिम्भालका गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।      

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किसान आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं क्योंकि भाजपा सरकार राज्य में चीनी मिलों पर किसानों के बकाए का भुगतान करने में नाकाम रही है। बता दें कि कैराना लोकसभा सीट पर उप चुनाव 28 मई को होना है। वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रैल ( वीवीपीएटी ) मशीन ईवीएम से जुड़ी होती है। ईवीएम में मतदान करने के लिए बटन दबाने के बाद वीवीपीएटी में से पर्ची निकलती है जिससे मतदाता यह जांच सकता है कि उसने सही वोट दिया है।
     

Ruby