राणा सांगा को गद्दार बताने वाले बयान पर भड़की करणी सेना, सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर काटा हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 02:58 PM (IST)

आगरा (मानवेन्द्र मल्होत्रा): राणा सांगा को गद्दार बताने वाले बयान को लेकर करणी सेना ने सपा राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर जमकर बवाल काटा है। राणा सांगा पर दिए बयान से आक्रोशित करणी सेना के सदस्य बुधवार दोपहर बुलडोजर से सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल के आवास पर पहुंच गए।

 

पुलिस ने बुलडोजर को बाहर रोका तो युवा पीछे के गेट से निकलकर अंदर पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की। आवास के पास खड़ीं गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और कुर्सियां तोड़ दीं। इसके साथ ही उनके आवास में भी तोड़फोड़ की।

PunjabKesari

 मिली जानकारी के मुताबिक भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। इस दौरान कई लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि करणी सेना के लोगा रामजीलाल सुमन के आवास को गेट तोड़ रहे थे। फिलहाल पुलिस मौके पर तैनात है। करणी सेना ने वो समय चुना, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शहर में हैं। वे दरियानाथ मंदिर के कार्यक्रम में थे। तभी करणी सेना के सदस्यों और पदाधिकारियों ने राज्यसभा सदस्य के घर पर पहुंचकर तोड़फोड़ की। इससे पुलिस के होश उड़ गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static