कार्तिक पूर्णिमा स्नान: सरयू नदी में पलटी नाव, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:35 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश देवरिया जिले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बरहज थाना क्षेत्र के थाना घाट पर सरयू नदी में एक डेगी नाव पलट गई। नाव में सवार सभी श्रद्धालु बाल-बाल डूबने से बच गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालु सरयू नदी पार कर स्नान करने जा रहे थे तभी ओवरलोड नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने सूझबूझ से सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घाट पर प्रशासन और पुलिस की लापरवाही साफ झलक रही है। बिना मानक के दर्जनों नावें श्रद्धालुओं को लेकर नदी में उतर रही हैं। हादसे के बाद भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नजर नहीं आए। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए और ओवरलोड नावों पर तत्काल रोक लगाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static