कासगंज: दिनदहाड़े 10 साल के बच्चे का अपहरण, 40 लाख की फिरौती न देने पर हत्या की धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 03:06 PM (IST)

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में दस साल के बच्चे का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया। अपहरण कर्ताओं ने आज उसके माता पिता से 40 लाख की फिरौती मांगी और नहीं देने पर बच्चे की हत्या कर देने की धमकी दी। अपहरण कर्ताओं के फिरौती मांगने का ऑडियो भी वायरल हो गया है।

बता दें कि लोकेश नामक बच्चे का कल सुबह खेलने जाने के बाद हुआ अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने पिता किशनवीर की तहरीर पर कासगंज के सिढ़पुरा थाने में आईपीसी की धारा 363 के तहत अज्ञात अपहरण कर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव पिथनपुर का है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने आज यहां कहा कि अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर टीमें गठित कर अपह्रत बच्चे की तलाश शुरू कर दी गयी है। बच्चे का कल अपहरण हुआ था और अपहरणकर्ताओं ने आज उसके पिता को फिरौती के लिये फोन किया।

Umakant yadav