कासगंज हिंसा मामलाः केंद्र ने योगी सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 11:51 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर हुआ कासगंज हिंसा मामला दिन ब दिन गंभीर विवाद का रूप धारण करता जा रहा है। जिसके चलते विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को घेरे में ले रही हैं। इस मामले में केंद्र सरकार ने मंगलवार को कासगंज जिले की स्थिति पर योगी सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक मंत्रालय ने प्रदेश सरकार से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांग कर पूछा है कि प्रदेश सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए। गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार हिंसा के आरोप में 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए जिले के संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मामले में जिला प्रशासन ने कहा कि उसने जिले में तनाव कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं और साथ ही राज्य सरकार ने जिले के पुलिस अधीक्षक को भी हटा दिया है।

कासगंज हिंसा मामले में युवक की हत्या के बाद अभी भी लोगों में काफी आक्रोश है। जिसके चलते आक्रोशित लोगों ने तीन दुकानों, 2 बसों और एक कार में आग लगा दी थी।