काशी-मथुरा विवाद: जमीयत के बाद पीस पार्टी ने दाखिल की अर्जी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 08:46 AM (IST)

लखनऊः अयोध्या मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करने वाली पीस पार्टी ऑफ इंडिया ने अब काशी-मथुरा विवाद मामले में भी अर्जी दाखिल की है और खुद को पक्षकार बनाने की मांग की है। जमीयत उलेमा ए हिन्द के बाद पीस पार्टी ने हिंदू पुजारियों के संगठन विश्वभद्र पुजारी पुरोहित महासंघ की ओर से पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 को दी जाने वाली चुनौती में हस्तक्षेप को लेकर अर्जी दायर की है।

बता दें कि यह केंद्रीय कानून 18 सितंबर, 1991 को पारित किया गया था। यह कानून कहता है कि 15 अगस्त 1947 को देश की आजादी के समय धार्मिक स्थलों का जो स्वरूप था उसे बदला नहीं जा सकता। हालांकि, अयोध्या विवाद को इससे बाहर रखा गया था, क्योंकि उस पर कानूनी विवाद पहले से चल रहा था। याचिकाकर्ता ने काशी विश्वनाथ एवं मथुरा मंदिर विवाद को लेकर कानूनी प्रक्रिया फिर से शुरू करने की मांग की है।

याचिका में कहा गया है कि इस अधिनियम को कभी चुनौती नहीं दी गई और न ही किसी अदालत ने न्यायिक तरीके से इस पर विचार किया। अयोध्या विवाद पर फैसले में भी उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने इस पर सिफर् टिप्पणी की थी। सुरेश, शोभित

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static