काशीः अब नहीं भटकना पड़ेगा घाटों का इतिहास जानने के लिए, QR कोड बताएगा 84 घाटों का इतिहास

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 07:07 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में स्थित 84 घाटों का शहर बनारस सदाबहार स्थल है। काशी विश्वनाथ की नगरी में पर्यटन के साथ ही धार्मिक महत्व भी बहुत है। लिहाजा यहां देश विदेश से आने के लिए लोग आतुर रहते हैं। वहीं यहां के इतिहास को जानने के लिए भी लोगों में जिज्ञासा जागी रहती है। अब घाटों के बारे में जानने के लिए न तो भटकना पड़ेगा और न ही गाइड का सहारा लेना पड़ेगा। सभी घाटों पर लगे साइनेज उस घाट के इतिहास खुद बयान करेंगे।

बता दें कि स्मार्ट सिटी के तर्ज पर इन घाटों के साइनेज को आधुनिक बनाया जा रहा है। जहां क्यू आर कोड स्कैन के बाद विस्तार से विस्तार से जानकारी मिलेगी। इस बोर्ड पर QR-CODE लगाया जाएगा। जिसे स्कैन करते ही उस घाट की पूरी जानकारी उस पर्यटक के मोबाइल पर आ जायेगी और बड़े ही आसानी से वो पर्यटक उस घाट का इतिहास, संस्कृति जान जाएगा।

 

 

 

 

 

Moulshree Tripathi