काशी विश्वनाथ धामः अब खड़ाऊ पहनकर ड्यूटी करेंगे सुरक्षाकर्मी, श्रद्धालुओं के लिए भी की गई व्यवस्था

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 02:15 PM (IST)

वाराणसीः ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों को खड़ाऊ पहनने का आदेश दिया है। जिसके चलते शुक्रवार को सरकार ने सुरक्षाकर्मियों के लिए 180 खड़ाऊ मंगाए हैं। साथ ही कोई भी श्रद्धालु मंदिर में जूता-चप्पल पहनकर नहीं जा सकेगा।

वहीं नए साल से श्रद्धालु काशी विश्वनाथ कॉरिडोर क्षेत्र में भी घूम सकेंगे । इसके साथ  मंदिर प्रशासन अब  दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं का डाटा भी सेव करेंगे। जिसके लिए मशीनें लगाई जा रही हैं। साथ ही ठंड में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के सारे परिसर में मैट बिछाए गए हैं।

इसके साथ ही श्रद्धालुओं के काशी विश्वनाथ से गंगा घाट तक पहुंचने के लिए कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक रोपवे बनाया जाएगा। पीएम मोदी के निर्देश पर नए साल में काशी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का काम शुरु किया जाएगा।जिसके चलते अब श्रद्धालु आसमान से काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकते है।इस रोपवे का इस्तेमाल लोग रोजाना कर सकेंगे।

 

 

.

Content Writer

Tamanna Bhardwaj